चार माह पहले लव मैरिज, अब पति-पत्नी ने डिस्चार्ज चैनल नदी में लगाई छलांग, दोनो की मौत

सोनभद्र : अनपरा थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर अनपरा निवासी जगत धरिकार पुत्र रामलखन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया की अनपरा तापीय परियोजना के डिस्चार्ज चैनल मे शनिवार शाम 7 बजे के दरम्यान उनकी पुत्रवधू आपसी मन मुटाव से नाराज होकर धनवंती देवी पानी के तेज बहाव मे छलांग लगाई जिसे बचाने के लिए दिलीप भी तेज बहाव मे बह गया देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका था, रविवार दोपहर दोनो का शव पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरामद कर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।

अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनपरा तापीय परियोजना के अनपरा भगतसिंह नगर वार्ड 2 स्थित डिस्चार्ज चैनल मे शनिवार को आपसी कहासुनी से धनवंती देवी उम्र 19वर्ष तेज बहाव मे गहरे पानी मे छलांग लगा दी उसे बचाने के लिए पति दिलीप कुमार उम्र 19 वर्ष गया वो भी बहाव तेज होने के कारण पानी मे लापता हो गया। लोगों ने दोनो को काफी तलाश किया पर नहीं मिले।

रविवार को सुचना पर दोनो की तलाश के लिए पहुची अनपरा पुलिस ने नागरिकों की मदद से दोनो का शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है। मृतकों के परिजन जगत धरिकार पुत्र रामलखन धरीकार भगतसिंह नगर अनपरा वार्ड 2 निवासी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी और आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़िए