अजीत कुमार (संवाददाता)

ग्रामीणों को बांटी गई दवाइया,दी गई सलाह
म्योरपुर-सोनभद्र।स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराही के पुराने टोले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया जांच हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें 21 लोगो की खून की जांच की गई लेकिन कोई भी मलेरिया पीड़ित नही पाया गया।सी एच सी अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया कि इसके अलावा दर्जन भर लोगो को दर्द, बुखार, पेट की बीमारी आदि की दवाइयां दी गई। मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडेय ने शिविर में ग्रामीणों को मच्छरदानी का प्रयोग करने का आह्वान किया और कहा कि इस समय हैंडपंप और कुओं में पानी कम हो गया है ऐसे में पानी उबाल कर पीने का प्रयास करे।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य टीम को बताया की अधिकतर लोगो के पैरो में जलन,पेट दर्द व शरीर में दर्द रहता है जिससे परेशान हम लोगो ने पिछले दिनों जिला मलेरिया समन्वयक से मलेरिया जांच की मांग उठाई थी।कहा कि हम लोगो में मलेरिया नही है तो यह जांच कराई जाए की दर्द का कारण क्या है।ग्रामीणों ने बताया कि पानी में फ्लोराइड की समस्या भी हो सकती है पूर्व में की गई जांच में उपरोक्त चीजे पानी में पाई गई थी।अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इसको लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।