
सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कैम्प कार्यालय परिसर में 22 मई,2023 को रात्रि कालीन में फैटल एक्सीडेन्ट में मृत्यु होने के कारण उपरोक्त के आश्रितों/वारिसानोें को क्षतिपूर्ति की धनराशि 15 लाख 88 हजार 425 रूपये का का चेक प्रदान किया गया। स्व0 प्रशांत शुक्ला में0 जी0एस0सी0ओ0 इन्फ्राटेक्चर प्रा0लि0 दुद्धीचुआ नार्दर्न कोल्डफिल्ड में शिफ्ट इन्चार्ज के पद पर कार्यरत थे, 22 मई,2023 को रात्रि कालीन में फैटल एक्सीडेन्ट में मृत्यु हो गयी थी, स्व0 प्रशांत शुक्ला पुत्र श्री भरतलाल शुक्ला, निवासी वार्ड नम्बर-16 त्यौंथर रोड रीवां के मूल निवासी थे।