दो दिवसीय किसान मेला एवं संगोष्ठी हुआ संपन्न। समापन पर लोगों में वितरण किया सब्जी कीट

सोनभद्र : भारतीय किसान संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संकठा प्रसाद सिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन दूसरे दिन दिनांक 02 नवंबर 23 को ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह कृषि विज्ञान केंद्र सोनभद्र में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम सकल जी मा. सांसद राज्य सभा उपस्थित रहे। स्वागत भाषण डॉक्टर आर आर सिंह अपर निदेशक प्रसाद द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को प्रदेश सरकार एवं कृषि विज्ञान केंद्र की उपलब्धियां के बारे में बताया गया और मेला समाप्ति के अवसर पर मा. मुख्य अतिथि एवं डॉक्टर आर आर सिंह द्वारा अवशेष चयनित किसानों को पोषण वाटिका स्थापना हेतु सब्जी बीज किट का वितरण पीएम प्रणाम योजना अंतर्गत एनपीके कंसोर्सियम किट का वितरण, खेतों में बाढ़ स्थापना हेतु करौंदा पौध का वितरण, बैकयार्ड पोल्ट्री स्थापना हेतु चूजों का वितरण किया गया। दूसरे दिवस मेले में भी जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से हजारों कृषक भाग लिए। उप कृषि निदेशक श्री जयप्रकाश,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ पी के सिंह, डॉ रश्मि सिंह, डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर संजीव राव, श्री राघवेंद्र सिंह श्री राजीव कुमार श्री विजय कुमार , श्री विजय प्रकाश एवं श्री इसरार अहमद अंसारी श्री दीना एवं प्रगतिशील कृषक श्री शिवप्रकाश सिंह, श्री ब्रह्मदेव कुशवाहा श्री इंद्रासन मौर्य, श्री लाल जी तिवारी आदि उपस्थित रहे।मेले का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ पी के सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष द्वारा किया गया।

ये भी पढ़िए