(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र।थाना क्षेत्र बभनी के सुकरोन टोला में बुधवार की रात करीब आठ बजे दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।हादसे में बाइक सवार युवक विकास(18) पुत्र सुरदास बियार निवासी सुकरान टोला बभनी गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से वाहन सहित फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को निजी वाहन द्वारा सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।मेमो के माध्यम से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। बताया गया कि मृतक बुधवार की रात को मोबाइल रिचार्ज कराने बभनी बाजार आया हुआ था जहां से वापस घर लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
