पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह  के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 363 भादवि में तीन नफर वांछित अभियुक्तगण अजीत मौर्या पुत्र जंग बहादुर सिंह नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र, चन्दन कुमार पुत्र बाबू लाल भारती नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र, और सुदामा पुत्र श्यामबली नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को उनके घर ग्राम लसड़ा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

ये भी पढ़िए