
अनपरा- बंधी में नहाने के दौरान पानी डूबने से दो नाबालिक बच्चों की हुई मौत ! जानकारी अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के रणहोर गांव निवासी 13 वर्षीय राहुल पुत्र विजेंद्र खरवार एवं 12 वर्षीय संतोष पुत्र राजेंद्र खरवार दोनों चचेरे भाई स्थानीय बंधी में नहाने के दौरान आचानक डूबने से मौत हो गई ! घटना की जानकारी मिलते आस-पास के लोग समेत मृतक के परिजनों में मचा हड़कंप सूचना मिलते मौक़े पर पहुंची अनपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई !