
(राहुल गुप्ता)मिर्जापुर : विकास खंड नरायनपुर के ग्राम सभा रैपुरिया स्थित गंगा घाट के पास पीपा पुल मार्ग का निर्माण कार्य शुरु होते ही लोगो मे प्रसन्नता ब्याप्त हो गयी। नवम्बर माह के अन्तिम सप्ताह से आवागमन शुरु हो जायेगा
क्षेत्रीय लोगो की विशेष मांग पर चुनार विधायक अनुराग सिह ने पीपापुल मार्ग स्वीकृत कराया।पिछले वर्ष शासन की कार्यवाही से जनवरी माह होने के बाद भी पीपापुल निर्माण कार्य शुरु नही हो पाया था।चुनार विधायक अनुराग सिह ने पुनः प्रयास किया तो मार्ग निर्माण के बाद आवागमन फरवरी माह के बाद से शुरु हो पाया था।पर पीपापुल के बाद बालू मार्ग पर चकर प्लेट की कमी के चलते यात्रियों को आवागमन मे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिस कारण चार चक्का व तीन चक्का वाहनें उस मार्ग से आने जाने को कतराती थी।
निर्माणाधीन पीपापुल के अपर अभियंता सुभाष चन्द्र मौर्या ने बताया किइसी माह के अन्तिम सप्ताह तक पीपापुल निर्माण के बाद आवागमन शुरु करा दिया जायेगा। इसमें कुल 119 पीपा लगाया जायेगा। पीपापुल मार्ग के बाद बालू मार्ग पर इस बार चकर प्लेट की तीन लाइन बनायी जायेगी जिससें चार चक्का वाहनें आराम से आवागमन करेंगी। बालू मार्ग के बाद खड़ंजा मार्ग का भी मरम्मत कराया जायेगा।जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।
पीपापुल मार्ग निर्माण कार्य शुरु हो जाने से क्षेत्र के प्रभाल सिह, बाबा बिन्देश ओझा,शिवजायसवाल,विजय प्रजापति,प्रधानपति कमलेश सिह,राजेश चौधरी,दामोदर शर्मा,बाबाराम आदि ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है।