शशिचौबे (सोनभद्र) डाला।पड़रछ ग्राम पंचायत के भलूहवाँ टोला निवासी महिला को सर्प के काटने से अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जोखनी देवी(55) पत्नी स्व०अरबिन्द प्रसाद निवासी भलूहवाँ-पड़रछ 28 जुलाई की साम को अपने घर के समीप स्थित खेत में जा रही थी।उसी समय खेत की घासो में छिपे विषैले सर्प ने काट लिया।सर्प काटने से वह चिखने चिल्लाने लगी।उनकी चिख पुकार सुन स्वजन मौके पर पहुँच कर उसे घर ले आये और महिला को जिला अस्पताल ले गये।जहाँ उपचार के दौरान गंभीर स्थिति को देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।स्वजनो द्वारा महिला को वाराणसी ले कर जा रहे थे कि शनिवार/रविवार की मध्यरात्रि के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।जिसे लोगो द्वारा वापस घर लाकर घटना की जानकारी कोन थाना व क्षेत्रीय लेखपाल को दिया गया।पुलिस द्वारा महिला को पीएम के लिए ले जाया गया।