
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों व कोयला माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरी डैम पुलिया पास से एनसीएल बीना से झबुआ पावर लिमिटेड मध्य प्रदेश के नाम से ट्रक में कोयला लोड करके उसे चोरी कर मेयर्स अलफर्ड कोल ट्रडर्स बहरी सिधी मध्य प्रदेश से कोयला का कूटरचित दस्तावेज बनवाकर हर हर महादेव कोल एण्ड ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दुलहीपुर दीनदयाल नगर मुगलसराय चन्दौली के लिए चोरी करके मण्डी ले जाते हुए ट्रक संख्या UP64AT1973 में चोरी का 23.74 MT लदा कोयला के साथ ट्रक चालक मंगरु सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0- 82/2023 धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि बनाम ट्रक चालक मंगरु सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, प्रभात “लिफ्टर” पता अज्ञात, रविन्द्र सिंह मोटर मालिक पता अज्ञात, रिसल कुमार गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी साहबगंज जनपद चन्दौली ट्रक मालिक, मयंक सिंह “मेयर्स अल्फर्ड कोल्ड ट्रेडर्स के संचालक” पता अज्ञात, झबुआ पावर लिमिटेड विलेज वरेला गोरखपुर सिवनी मध्य प्रदेश के ट्रान्सपोर्टर नाम पता अज्ञात, और हर हर महादेव कोल एण्ड ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के स्वामी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना पिपरी, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामबहादुर, मख्य आरक्षी शुभेन्द्र उपाध्याय, आरक्षी आशीष कुमार शामिल थे।