
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मोड़ पर समोसे का खोल्ता तेल 10 वर्षीय अंश पुत्र संजय निवासी दुद्धी के शरीर पर गिर जाने से किशोर गंभीर रूप से तेल से झुलस गया l घटना उपरान्त तत्काल बच्चें को आसपास दुकानदार के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुँचे l जहां किशोर का उपचार चिकित्सक द्वारा समाचार लिखे जाने तक किया जा रहा था l ज्ञात करना है कि बच्चे के पिताजी परिवार के भरण पोषण के लिए ठेले पर दुकान लगाकर समोसा पकौड़ी बेचा करते हैं l पिता के दुकान पास बच्चा पहुंचा था कि ऐसी घटना हो गई l