थानाध्यक्ष नौगढ़ के द्वारा बरामद हुए 114 पशु, लगभग 10 पशु तस्कर भागने में रहें सफल तलाश जारी

(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में थाना अध्यक्ष नौगढ़ के द्वारा गठित टीम के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के जम सोती पोखरा के पास जंगल के रास्ते से गोवध के लिए 114  पशुओ को क्रूरता पूर्वक बांध कर मारते पीटते बिहार ले जाते समय  पुलिस प्रशासन के द्वारा पकड़े गए  प्रशासन को देखकर 10 पशु तस्कर जंगल झाड़ का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहे भागे हुए सभी पशु तस्करों की तलाश जारी है तथा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने जब से चार्ज संभाला है तब से पशु तस्करों अपराधियों पर भारी पड़ रहे हैं इनकी नजरों से अपराधी पशु तस्कर अथवा असामाजिक तत्वों को पूरी तरह दमन कर क्षेत्र में शांति का माहौल पैदा करने के लिए काफी प्रयासरत हैं इस कार्य को करने मैं सहयोग प्रदान करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद उपनिरीक्षक अवधेश सिंह हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ, शैलेश यादव, कांस्टेबल भूपेंद्र प्रताप कांस्टेबल श्याम शक्ति यादव कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे।

ये भी पढ़िए