अजीत कुमार (संवाददाता)

स्वास्थ्य मेले में 117 मरीज लाभान्वित हुए
म्योरपुर-सोनभद्र। स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएचसी परिसर में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की गईं। स्वास्थ्य मेले में कुल 117 मरीज लाभान्वित हुए।मेले का उद्घाटन म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने फीता काटकर किया।इस दौरान तमाम चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। सीएचसी अधीक्षक डा० राजन सिंह पटेल ने कहा कि मेला आयोजित करने का उद्देश्य एक ही स्थान पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू,फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की निश्शुल्क सेवाएं दी गईं।इस मौके पर डा० संजीव बिंद,डा० पल्लवी सिन्हा, फार्मासिस्ट विरेन्द्र कुमार, उमाशंकर पांडेय,,एल टी रामकिशुन,हरिगेंद,संतुराम,दीपक, सुधीर कुमार, अमित कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
