
लखनऊ : राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि इस वर्ष माध्यमिक विद्यालयों हेतु घोषित अवकाश-तालिका में-11, 12, 13 और 15 नवम्बर को क्रमशः नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज/ चित्रगुप्त जयन्ती का राजपत्रित अवकाश घोषित है। इस प्रकार उपरोक्त अवकाशों के मध्य मात्र एक दिन 14 नवम्बर को विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है। हिन्दू धर्म के इन महत्वपूर्ण पर्वों के मध्य केवल एक दिन के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को विद्यालयों में उपस्थित रहने हेतु बाध्यकारी किया जाना लोकहित में नहीं है। इससे त्यौहार में दूर-दूर घर गए छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को समय से विद्यालय पहुंचने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना होगा तथा उनके त्यौहार के हर्षोल्लास में भी बाधा आएगी। इसलिए मूल संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाॅ. महेन्द्र देव को पत्र लिखकर माॅंग की है कि 14 नवम्बर को माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए।