
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र।- दुद्धी सीएचसी स्थित एनआरसी वार्ड में आज सोमवार को 2 कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा एनआरसी वार्ड में भर्ती कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार के साथ ही बेहतर दवा इलाज मुहैया कराया जा रहा है ताकि कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो। जानकारी के अनुसार सीएचसी क्षेत्र के मेदिनिखाड़ गांव से श्रेया भारती व ज्योति दोनों बच्चों को कुपोषणता की शिकायत पर एनआरसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जहाँ चिकित्सक प्रवीण कुमार ने एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों को देखा और उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषक तत्व में दूध, दाल चावल, सूजी का हलवा , दलिया सहित अन्य पोषक तत्व देने के उन्होंने निर्देश दिए है।इस मौके पर आंगनबाड़ी ममता देवी, सुपरवाइजर सुधा अंजुला रानी, रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।