25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस शुक्रवार शाम को अवैध शराब कारोबारियों की धड़पकड़ के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी।इस दौरान भोला प्रसाद प्रजापति पुत्र स्वर्गीय राजकुमार, जगविजय पुत्र गुलाबचंद्र गौतम व शांति देवी पत्नी रमाशंकर गौतम निवासी गण खैराही थाना म्योरपुर के पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। बरामद शराब को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक कविंद्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक तेरसू यादव, हेड कांस्टेबल राजनाथ सिंह यादव ,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ,हेड कांस्टेबल राजीव कुमार यादव ,कांस्टेबल आदित्य पांडे, कांस्टेबल सुगंध कुमार ,कांस्टेबल अजय सागर, महिला कांस्टेबल अर्चना वर्मा, महिला कांस्टेबल खुशबू सिंह आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए