25 लाख हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र : के करमा थाना  पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके कब्जे से 225 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये, दो मोटरसाइकिल व  90,000नगद रुपये  बरामद किया है। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना करमा पुलिस सोनभद्र के अथक प्रयास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को प्लास्टिक की तीन थैलियों में 225 ग्राम हेरोईन (कीमत रुपया लगभग 25 लाख), 02 अदद मोटर साइकिल व 90,000 रुपये नगद के साथ गनेशपुर तिराहा अंतर्गत थाना करमा से घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग लखनऊ व बाराबंकी से हेरोईन खरीदकर मीरजापुर के अलावा सोनभद्र में रेनूकुट, शक्तिनगर तथा सिंगरौली मध्य प्रदेश में बेचते हैं, उन लोगों के पास से जो पैसे मिले हैं वे हेरोईन बिक्री के पैसे है । जिसे आपस में बांट लेते हैं।

ये भी पढ़िए