
ककराही,सोनभद्र :-(अशोक कुमार सिंह)कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत पाडर गांव की एक व्यक्ति के तीन वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान निजी चिकित्सालय में मौत हो गई जिसे परिवार वालों ने अस्पताल में जोरदार हंगामा किया तोड़ फोड़ भी किया ।किसी प्रकार डॉक्टर के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पाडर निवासी विजय कुमार की 3 वर्षी बालिका अर्पिता कि बीते दिन रविवार को अचानक तबीयत खराब हुई आनन-फानन में परिजनों ने करमा थाना क्षेत्र क्षेत्र के ककराही के एक निजी चिकित्सालय लाइफ केयर में उपचार हेतु ले गए ग्राम प्रधान अमरेश उर्फ राजू के अनुसार इलाज शुरू किया गया परंतु स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। मौत होते ही परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा करना शुरू कर दिए किसी प्रकार डॉक्टर के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और मृतक का शव लेकर अपने घर पर चले गए घटना से माता कर्मावति देवी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।सुचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रामकुमार ने बताया कि लाइफ केयर हॉस्पिटल ककराही में एक बच्ची की मौत हो गई थी जिसकी जानकारी हम लोगों को मिली तो जनपद से आए नोडल अधिकारी गुलाब शंकर की उपस्थिति में जाकर के तत्काल मे अस्पताल को सील कर दिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है l