रेलवे स्टेशन दुद्धी के प्लेटफार्म से 300 मीटर पहले डोलोमाइट लेकर झारखंड से दुद्धी आ रही मालगाड़ी हुई डिरेल, बड़ा हादसा टला

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । रेलवे स्टेशन दुद्धी नगर के प्लेटफार्म से ठीक 300 मीटर पहले बृहस्पतिवार की तड़के 6 :48 बजे एक डोलोमाइट सोलिंग से लदी मालगाड़ी चेंजिंग पॉइंट पर डिरेल हो गयी ,डिरेल होने से एक इंजन सहित तीन बोगियां पटरी से उतर गई जिससे रेलवे प्रशासन में अफरा तफरी मच गई | सूचना मिलते ही रेनुकूट व चोपन से एक घंटे भर में पहुँचे दर्जनों गैंग मैन ,ट्रैक मैन , पीडब्लूआई ,व अभियंताओं की टीम मालगाड़ी को पटरी पर चढ़ाने के लिए जुट हुए है |

मालगाड़ी के डिरेल होने से दुद्धी आश्रम मार्ग पर मौजूद रेलवे फाटक डेढ़ घंटे बंद रही जिससे राहगीर घंटों फसे रहे और उक्त मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही | मालगाड़ी का पिछला इंजन पटरी पर सही सलामत रही जिससे अन्य बोगियों को काटकर जब महुली की तरफ भेजा गया तब जाकर साढ़े आठ बजे दुद्धी -आश्रम मार्ग पर रेलवे फाटक खोला गया| इधर डिरेल हुए तीन बोगियों व एक इंजन को पटरी पर लाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है |
मालगाड़ी झारखंड से डोलोमाइट सोलिंग लादकर दुद्धी स्टेशन आ रही थी| कि चेंजिंग पॉइंट पर पटरी बदलते वक्त डिरेल हो गयी| बता दे कि करीब 10 माह पूर्व इसी स्थान पर मालगाड़ी डिरेल हुई थी जो आज पुनरावृति हो गयी| स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी उतरने का कारण जांच के बाद पता चल सकेगा ,घटना से रेलवे रूट की एक लाइन बाधित है दूसरी लाइन से ट्रेनों को सुचारू रूप से गुजारा जा रहा है|

ये भी पढ़िए