शांति पूर्वक सदस्य (डायरेक्टर) पद के लिए फार्म प्रत्याशियों ने भरे
दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी तहसील के दुद्धी सहकारिता क्रय-विक्रय समिति लिमिटेड दुद्धी के चुनाव नामांकन के दिन प्रत्याशियों ने 11 पद डायरेक्टर ( सदस्य ) के लिए प्रत्याशियों द्वारा कुल 35 फार्म की बिक्री हुई जिसमें कुल 32 फार्म भरकर जमा प्रत्याशियों द्वारा किए गए l बता दे कि 2989 व्यक्तिगत मतदाताओं द्वारा 3 सीट के लिए मतदान करेंगे जबकि संस्थागत दुद्धी की 4 सीटों के लिए 40 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे, उसी प्रकार संस्थागत बभनी 2 सीटों के लिए 28 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे, जबकि म्योरपुर संस्थागत 2 सीट के लिए 36 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा l एक गवर्नमेंट नामनि द्वारा मनोनयन किया जाएगा l इस प्रकार कुल 11 सीट के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शांति पूर्वक प्रत्याशियों द्वारा खरीदी गई l निर्वाचन अधिकारी विशाल पासवान नायब तहसीलदार दुद्धी, जैसवार ओमप्रकाश एआरओ, सचिव सुरेश प्रसाद यादव द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपादित कराई गई l निर्वाचन नामांकन के दिन शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गौड़, थाना अध्यक्ष कोतवाली दुद्धी नागेश सिंह, कस्बा दुद्धी प्रभारी संजय सिंह सहित सुरक्षाकर्मी, दशरथ प्रसाद,अरुण कुमार आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे l