
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद |स्थानिय क़स्बे के वार्ड नंबर 3 एक 38 वर्षीय महिला देवंती देवी पत्नी सोना बच्चा ने अपने ही घर के छत में लगे पंखा लटकाने वाले सरिये में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,जिससे उसकी मौत हो गई| घटना से परिजनों में कोहराम मच गया |वहीं मृतिका के पुत्र ने बताया कि इस मोहल्ले में शराब इतनी ज्यादा बन रही है कि जिससे सभी आसपास के लोग शराब पीकर बर्बाद हो रहे हैं ,नतीजा यही रहा कि आज मेरी मां देवंती देवी ने भी शराब का सेवन कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।, मृतिका के पति सोना बच्चा का कहना है ,कि मै सुबह 4:00 बजे ही पल्लेदारी का काम करने के लिए चला गया था और अभी 11:00 बजे सूचना मिली कि मेरी पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मै अपने घर चला आया| मृतिका के पति ने यह भी बताया की प्राइवेट बैंकों द्वारा कर्ज भी लिया गया था जिसे लेकर परेशान किया जा रहा था , शायद इसी कारण से मेरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी , सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह एवं एसआई दिग्विजय सिंह ,कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया ,पुलिस अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है |मृतिका के 4 बच्चे है जिनके सिर से माँ का साया उठा गया|