ब्रेकिंग सोनभद्र : परच्युन के दुकान से 425 शीशी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

सोनभद्र। परच्युन के दुकान से 425 शीशी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद।

मध्य प्रदेश में बिक्री की शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी।

आबकारी विभाग व पुलिस विभाग जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुटा।

शक्तिनगर , अनपरा व बीजपुर में कुल 10 देशी विदेशी व बियर दुकानों की हुई जांच।

ये भी पढ़िए