
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में खपाने रखी थी शराब, आबकारी एक्ट का केस दर्ज
सोनभद्र। जिले की अनपरा थाना पुलिस और आबकारी विभाग को एक सूचना पर अनपरा थाना क्षेत्र से एक युवक को अवैध देशी व अंग्रेजी शराब पकडऩे की कार्रवाई की है। यह पूरी शराब आरोपी युवक ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए गुपचुप तरीके से रखी थी। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने बताया कि एसपी और एएसपी के निर्देशन में पड़ोसी राज्यों में चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर सोनवानी गाँव में एक युवक को अवैध शराब गुपचुप तरीके से रखे हुए है। सूचना पर अनपरा पुलिस और आबकारी विभाग ने सोनवानी गांव के पास पहुंची और एक युवक सुरेश जायसवाल पुत्र स्व0 रामप्रीत जायसवाल निवासी सोनवानी को पकड़ लिया। पुलिस ने इसके पास से 48 पेटी में 65 शीशी देशी शराब, 11 केन बीयर व 2278 सीसी मैकडावेल विस्की शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।