कैम्पस प्लेसमेंट डे पर 56 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र| व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० एवं सेवायोजन विभाग के सौजन्य से जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावर्ट्सगंज में आज शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से “कैम्पस प्लेसमेन्ट डे” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की कुल 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमें लगभग 170 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं कम्पनियों द्वारा प्रथम दृष्टया कुल 56 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर नोडल संस्थान के अवर शिशिक्षु परामर्शदाता संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी, कम्पनियों के प्रतिनिधि, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आई०टी०आई० के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए