
सोनभद्र।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार दिनांक 20 अगस्त से 05 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में उप आबकारी आयुक्त मिर्जापुर प्रभार व जिलाधिकारी, सोनभद्र के निर्देशानुसार 29 अगस्त को आबकारी निरीक्षकों द्वारा मय स्टाफ संयुक्त रुप से थाना- करमा अन्तर्गत जोगनी, बन्दरदेवा, थाना-राबर्टसगंज अन्तर्गत गौरही, कुतलूपुर व इसके आस-पास के संदिग्ध स्थलों पर दविश दी गई. दौरान दविश 3 अभियोग धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करते हुए 60 ली. अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. ग्रामवासियों को अवैध शराब के दुष्परिणामों से सतर्क करते हुए इस प्रकार की किसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त न होने के लिए सचेत किया गया।उक्त के अतिरिक्त स्टाफ द्वारा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित ढाबों की तथा लोढ़ी चुर्क टोल प्लाजा पर रोड चेकिंग की गई।