
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में रविवार की भोर करीब 3 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार अमरजीत 25 पुत्र बलदेव कुशवाहा निवासी माझौली अपने बाइक से बीडर गांव के लिए घर से निकला ही था कि माझौली गांव में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।