
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में आज बुधवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यशवंत 27 पुत्र सच्चिदानंद निवासी पतरिहा, रेनुकूट हिंडाल्को से ड्यूटी कर पतरिहा गांव में अपने घर वापस लौट रहे थे कि अचानक मझौली गांव में ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई । जिससे यशवंत घायल हो गए। घायल अवस्था मे आनन फानन में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।