नौडीहा में हाईटेंशन तार की गिरने से एक बैल की मौत, बाल-बाल बचे लोग

(नसीम सिद्दीकी) कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन तेलगुड़वा मार्ग के किनारे नौडीहा में झाउल कन्नौजिया के घर के सामने से खींचा गया हाईटेंशन तार शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे टूटकर अचानक गिर गया । जिससे घर के सामने बांधा बैल करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी । स्थानीय लोगों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि उस क्षण घर वाले नहीं थे, नहीं तो बड़ी घटना घट जाती, सभी बाल-बाल बच गये । लोगों ने बताया कि यह संयोग अच्छा था कि कोई नहीं था, नहीं तो ज्यादातर समय परिवार वाले बच्चे बाहर ही खेलते रहते है।ग्रामीण समेत ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि पहले भी कई बार जर्जर तार को बदलने की मांग कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित तौर पर की गयी थी,परन्तु विभाग के कान तक जू नहीं रेगां। इस तरह से क्षेत्र मे तमाम जगहों पर जर्जर तार लटकते दिखाई देता है यदि विभाग समय से नहीं चेता तो कोन क्षेत्र मे बडी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र मे आये दिन तार टुट कर गिरने का सिलसिला जारी है। इस प्रकार की घटना से क्षेत्र मे दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एक्सईएन को पत्र लिखकर जर्जर तार बदलने और मृत बैल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़िए