
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहीँ गांव में एक बालक बृहस्पतिवार की देर शाम सर्पदंश का शिकार हो गया।जिसका इलाज दुद्धी सीएचसी में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू 15 पुत्र रामदुलार निवासी घिवहीँ बाजार से अपने घर जा रहा था की एक सर्प ने बालक के पैर में डस लिया। परिजनों को जानकारी होते ही आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।