महीनों से फरार चल रहा 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनभद्र : थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मुकदमा धारा 364, 394 भादवि में वांछित अभियुक्त दिनेश यादव उर्फ विक्की यादव पुत्र हरिप्रसाद यादव, निवासी चेरिया (भऊआपार), थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर हालपता खलियावास मोहल्ला वार्ड नं0-06, थाना धारुहेरा, जनपद रेवाड़ी हरियाणा उम्र लगभग 25 वर्ष की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 15,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा दौरान-ए देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर काशी मोड़, अनपरा, जनपद सोनभद्र रोड के किनारे से समय लगभग 07.30 बजे वांछित/फरार रुपये 15,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिनेश यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़िए