
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा दुद्धीचुआ जयन्त बार्डर पुलिया के पास से एक नफर अभियुक्त अमन कुमार पुत्र नीरज कुमार वाल्मिकी निवासी राजकिशन कॉलोनी थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के कब्जे से एक किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।