श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री मीरजापुर में किया गया भव्य मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन

(विनोद कुमार दुबे) मीरजापुर : में मेरा माटी मेरा देश “‌ कार्यक्रम में श्री ज्ञानानंद इण्टर कालेज पंडरी मिर्जापुर के आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमान खंड विकास अधिकारी पहाड़ी महोदय को विद्यालय प्रबन्धक श्रीअजय ओझा के द्वारा विद्यालय परिवार प्रबंधक एवम प्रबंध समिति ,बच्चो के द्वारा एकत्रित किया गया मिट्टी से से भरा कलश समर्पित किया गया । बच्चो के द्वारा अदुभूत देशभक्ति का परिचय देश के प्रति समर्पण अपने सिर पर मिट्टी कलश के साथ पूरा विद्यालय परिवार साथ में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी , प्रधानगण,ग्राम विकास अधिकारी गण का विद्यालय से ब्लाक तक सभी का समर्पण भाव देश के प्रति एक उमंग ऐसी आम जनमानस सब ने उत्साह पूर्वक कलस पदयात्रा में भाग लिया विद्यालय के प्रधानचार्य जाह्नवी प्रकाश तिवारीने सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया । मुख्य रूप से प्रधान गण राम देव सरोज ,संजय दूबे,ब्यास बिंद,सभी विद्यालय के शिक्षक ,ग्राम विकास अधिकारी गण ,सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए