
रक्षाबंधन पर दुद्धी, विंढमगंज में मिलावटी मिठाइयों से सजी दर्जनों दुकानें
सौ से डेढ़ सौ रुपये की मिठाईयां 250 से 400 रुपये किलो तक बेची जा रही
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। रक्षाबंधन के अवसर पर स्थानीय क़स्बा सहित विंढमगंज में मिलावटी व रेडीमेट मिठाइयों की दर्जनों दुकाने सज गयी हैं जहां पीली पन्नी लगाकर रेडिमेट मिठाइयों को आकर्षक बनाकर धड़ल्ले से बेची जा रही है वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजाम बने हुए हैं| बाजार में तरह तरह की रंग बिरंगे मिठाइयों से पटा पड़ा है|
सूत्र बताते है कि झारखंड के डालटनगंज ,गढ़वा व नगर से मिलावटी व केमिकल युक्त रेडीमेट मिठाईयां भारी पैमाने पर लायी गयी हैं और धन अर्जन के लोलुपता में ऊंचे मुनाफाखोरी कर बेची जा रही है |इन मिठाईयों के सेवन से अच्छे खासे व्यक्ति के सेहत पर भी असर पड़ सकती है |100 से सवा सौ रुपये किग्रा पर खरीद के लायी गयी मिठाईयां 250 सौ से 400 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेची जा रही है | प्रबुद्धजनों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर मिलावटी मिठाईयों के बिक्री के रोकथाम की मांग उठाई है |
कही त्यौहार रंग में भंग ना डाल दे मिलावटी मिठाईयां
भाई बहन के रिश्तों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन में मिलावटी मिठाईयां कही भाइयों की सेहत ना बिगाड़ दे ,जहां बहन कलाई में राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाकर अपने भाइयों का मुँह मीठा कर उनके लंबे उम्र की कामना करती है | कहीं जनाकारी अभाव में बहनों द्वारा खरीदी गई मिलावटी मिठाई भाइयों की सेहत ना बिगाड़ दे|
” मिलावटी मिठाईयां किसी कीमत पर बिकने नही दी जाएगी, जल्द ही अभियान चलाकर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी|”
सूर्यलाल बिंद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,दुद्धी