
बारिश ना होने से किसान और लोग बेहाल पानी के संकट
(प्रमोद कुमार)-दुद्धी सोनभद्र। विकासखंड के बघाडू गांव में देववृक्ष बरगद धाम पर हजारों की संख्या में आदिवासी महिलाये व पुरुषों ने इंद्रदेव भगवान को खुश करने के लिए बरगद के पेड़ में जल चढ़ाया जनपद में कुछ दिनों से बारिश नही होने से सुखे की स्थिति बनी हुई है, प्रकृति की बेरुखी से किसान बरसात नहीं होने त्राहिमाम कर रहें l अन्नदाता किसान अपने खेतों में धान का बीज भी डाल दिए है जो सूखने के स्थिति में है जिससे परेशान आदिवासी महिलाएं शांति,रुक्मणि, बचिया ,सुंदरी देवी , रीता देवी, व पुरुष राम सिंह, शर्मा सिंह ,धर्म सिंह ,सौदागर ने अपने इंद्रदेव भगवान को खुश करने के लिए कर्मा नृत्य करते हुए देव वृक्ष बरगद में जल चढ़ाएं जिससे की इंद्रदेव भगवान खुश होकर बारिश कराएंगे। आज भी जहां विज्ञान को मान्यता देने वाले प्रकृति का जमकर दोहन कर रहे हैं वहीं प्रकृति का उपासक आदिकाल से आदिवासियों द्वारा पर्यावरण का संरक्षण परंपरागत रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी करते चली आ रही है l आज भी उन्हें अपनी प्रकृति पर पूरा भरोसा है कि इंद्र देवता के प्रसन्न करने पर वर्षा होगी l वर्षा होने से किसान पशु पक्षी लोग सभी खुशहाल और प्रसन्न रहेंगे