
(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : भालू ने राम कृत निवासी ग्राम नरकटी पर हमला किया। राम कृत उस समय जंगल में बकरी चरा रहा था कि अचानक आदमखोर भालू ने हमला कर दिया राम कृत द्वारा चीख-पुकार सुनकर चरवाहों ने किसी तरह भालू के चंगुल से बच निकले अपनी आपबीती बताते हुए बताएं कि तीन मोटे मोटे भालू थे ऐसा मैंने अभी तक नहीं देखा था जो मुझे पीछे से झपटी और अपने नाखूनों से मुझे कई जगह नोच दी हमले के दौरान मुझे काफी चोट आई हैं उसके बाद एंबुलेंस की मदद से मैं अस्पताल आप आया हूं इस घटना को सुनकर चरवाहों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।