
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे मादक पदार्थों के विक्री एवं विक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री प्रदीप सिंह चन्देल के निकट पर्यवेक्षण में थाना बभनी पुलिस द्वारा तलाश वांछित व संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान खैरवाटोला मोड़ ग्राम चपकी से अभियुक्त सद्दाम शेख पुत्र हजरत खां निवासी ग्राम चपकी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष के पास से 10 किग्रा गांजा व जामा तलाशी से गांजा बिक्री के 40,000 हजार रूपये नगद बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-152/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।