
(रँगेश सिंह)सोनभद्र : के ओबरा में दो दिन पूर्व एक युवक को सरेआम दौड़ाकर चाकू मारने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी समेत पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन चाकू समेत चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। मामले का खुलासा आज ओबरा पुलिस ने किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि दो दिन पूर्व ओबरा थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास एक युवक को 15 से ज्यादा नकाबपोस बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर चाकू मारकर घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को ओबरा परियोजना अस्पताल पहुंचाया था जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चोपन सीएचसी रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने घायल के परिजनों के तहरीर के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गईं थीं।
इस मामले में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि आज ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी नामजद 15 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा जबकि 11 आरोपी अभी पुलिस के पकड़ से अभी बाहर है। आरोपियो के निशानदेही पर पुलिस ने तीन चाकू व चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। सभी आरोपी ओबरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है।
एसपी डा0 यशवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए घटना को अंजाम दिए हैं। कुछ दिन पूर्व सनी भी मेरे गैगं का सदस्य था जो कुछ समय से अपना अलग गैगं बनाना चाहता था । उसी रंजिश के कारण हम लोगो के द्वारा सनी चौहान को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनायी गयी थी । हम लोग समाज मे भय का वातावरण बना कर दहशत पैदा करना चाहते है ।