
(आरिफ खान)मिर्जापुर : में दोपहर में हुए थोड़ी बारिश और हवा के चलते सदर तहसील के पीछे ऑफिसर कॉलोनी में बारिश के दौरान एक बहुत पुराना पेड़ जड़ से उखड़ गया जिसमें पेड़ बिजली के तारों पर गिरा और कई बाउंड्ररियों को तोड़ दिया जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई यह विशालकाय पेड़ क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा के आवास की बाउंड्री के अंदर स्थित था और उनके आवास के बाउंड्री के अंदर पानी भरे होने के कारण पेड़ जड़ से उखड़ गया जिसकी सूचना तत्काल क्षेत्र के बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई और बिजली आपूर्ति बंद कराया नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी इसकी जानकारी होने पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर अरविंद मिश्रा भी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना दी गई उसके बाद वन विभाग के कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी और कटर की मदद से पेड़ को कई हिस्सों में काटा गया और रास्ते को खाली कराया गया वही ऑफिसर कॉलोनी में जहां जनपद के कई अहम अधिकारी रहते हैं। वहां पर गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है नालियों की सफाई नहीं हुई है। नगरपालिका मौन है थोड़ा सा भी पानी बरसने पर वहां पर जलजमाव काफी हो जाता है। जिससे अधिकारियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसपर जिलाधिकारी महोदया को ध्यान केंद्रित करते हुए ऑफिसर कॉलोनी में सफाई अभियान कराना चाहिए और नगरपालिका को निर्देशित करना चाहिए कि जहां पर भी अधिकारियों के आवास है। वहां पर सफाई कर्मचारियों को भेजकर नालियों की सफाई जरूर करें जिससे कि गंदगी ना होने पाए।