कुड़वा गांव में सर्पदंश से एक महिला हुई अचेत, सीएचसी में इलाज जारी

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में सर्पदंश से एक महिला अचेत हो गई। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय शान्ती देवी निवासी कुड़वा थाना कोन अपने घर के पास टहल रही थी कि एक विषैले सर्प ने महिला के पैर में डस लिया। जिससे महिला अचेत हो गई। अचेतावस्था में बुधवार की देर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़िए