थाना कोन पुलिस द्वारा रास्ता भटक गयी एक महिला को उसके परिवारजन से मिलाया गया

सोनभद्र : प्रभारी निरीक्षक कोन मय हमराही के दशहरा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र भ्रमण में कस्बा कोन में मौजूद थे कि व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि एक महिला नाम पता अज्ञात उम्र लगभग 55 वर्ष बस स्टैण्ड तेलगुड़वा के पास बैठी है जो काफी रो रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कोन मय हमराहीयन के तेलगुड़वा बस स्टैण्ड के पास पहुँचकर देखा गया कि एक महिला जो देखने में अच्छे घर की है, जो काफी परेशान लग रही थी एवं रो रही थी। म0का0 सपना गोड़ व म0का0 गरिमा सिंह द्वारा महिला को चुप कराते हुए पास की दुकान से पानी लेकर उसको पिलाया गया तो वह द्रवित होकर महिला आरक्षियों से लिपटकर रोने लगी। महिला आरक्षियों द्वारा कहा गया कि हम लोग भी आपके बच्चे के समान हैं इतना रो क्यों रही हैं? आपका घर कहां है अपने घरवालों के बारे में बताइये तो हम लोग उनको बुला लेगें तब परेशान महिला द्वारा बताया गया कि मैं सुबह से घर से निकली हूँ, भटक गयी हूँ। मेरा नाम बिजली देवी तथा मेरे पति का नाम शोभनाथ है। मुझे इस समय काफी भूख लगी है और मुझे कुछ भी इस समय याद नहीं आ  रहा है। तब प्रभारी निरीक्षक कोन द्वारा उक्त महिला को दिलासा देते हुए बगल के होटल से खाना खिलवाया गया। उक्त महिला का फोटो थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया। ग्राम प्रधान कोन द्वारा उक्त महिला की पहचान कर उसके परिवारजन के बारे में अवगत कराया गया। महिला को सुरक्षित उसके घर छोड़ा गया। परिजन व महिला एक दूसरे से मिलकर रोने लगे हम लोगों द्वारा रोने का कारण पूछा गया तो महिला का पुत्र रोते-रोते बोला कि साहब माँ के जाने के बाद से काफी परेशान थे और किसी अनहोनी की आशंका से डर गये थे। मां के मिलने के कारण हम लोग रो रहे हैं। यह खुशी के पल है आज आप लोगों ने मेरे व मेरे परिवार के लिए अनमोल कार्य किया है।

ये भी पढ़िए