
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । लखनऊ से विंढमगंज भारत भ्रमण पर निकले स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर लगभग 2:00 अपने देश में प्रेम जगाने के लिए, देश की भाषा व संस्कृति जानने के लिए, पर्यावरण के प्रति प्रेम की भावना जगाने के लिए पैदल भारत भ्रमण पर निकला अनुभव सिंह पुत्र रामनाथ सिंह ने आज स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान कही।
भारत भ्रमण के संकल्प लिए निकला ग्राम रहीमाबाद थाना महिलाबाद लखनऊ से 1 जुलाई को निकला अनुभव सिंह पुत्र रामनाथ सिंह ने आज विंढमगंज में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने जरूरी सामानों से भरी बैग को पीठ पर बांधे सीने पर तख्ती पर लिखा भारत भ्रमण हेतु जा रहे उक्त युवक को सोसायटी के संयोजक प्रभात कुमार ने देखकर रोका। बातचीत के दौरान अनुभव सिंह ने कहा कि मैं जिस देश का वासी हूं उस देश का भ्रमण करने की ललक लिए हुए अपने घर से 1 जुलाई को निकला हूं हमें देश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले देशवासियों से मिलकर देश के प्रति प्रेम समर्पण जगाना, देश की संस्कृति व भाषा को जानना, वर्तमान समय में दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की भावना को लेकर निकला हु, आज मैं उत्तर प्रदेश का सीमा पार कर झारखंड में प्रवेश कर रहा हूं तथा झारखंड होते हुए अंतिम पड़ाव कोलकाता पश्चिम बंगाल होगा। भारत भ्रमण के दौरान पैसों की कोई आवश्यकता नहीं होती है जहां देश के प्रति प्रेम की भावना हो देशवासियों के प्रति आपसी सद्भाव हो वहां पैसे की कोई जरूरत नहीं वह बगैर पैसे के ही हम भारत का भ्रमण करने के लिए संकल्पित है।