बीडर गांव निवासी युवक एक माह के भीतर दूसरी बार हुआ सर्पदंश का शिकार, रेफर

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में शनिवार की देर शाम एक युवक को एक माह के भीतर दूसरी बार सर्पदंश का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार सूर्य प्रताप पटेल 19 पुत्र हरेराम निवासी बीडर को शनिवार की शाम एक सर्प ने काट लिया जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में आनन फानन में युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। आपको बता दे कि बीते 8 जुलाई को भी ऊक्त युवक सर्प दंश का शिकार हो गया था जिसका इलाज दुद्धी सीएचसी में किया गया था 22 जुलाई को एक माह के भीतर दूसरी बार युवक सर्पदंश का शिकार हो गया है।

ये भी पढ़िए