
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी पर मंगलवार की देर शाम जाबर पैट्रोल पम्प पर ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुँचे दुद्धी कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | ग्राम प्रधान गढ़दरवा
जयबाबू ने बताया कि अपने घर से युवक दिलीप कुमार पुत्र लक्ष्मण पटेल निवासी गढ़दरवा बाइक पर सवार होकर जाबर पैट्रोल पम्प पर नाईट शिफ्ट की ड्यूटी करने के लिए जा रहा था कि रास्ते मे रजखड़ घाटी पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और रोरोकर बुरा हाल है। वही सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।