
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : ग्राम स्वराज्य समीति चंदौली के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कार्यकर्ता मदन मोहन के द्वारा मझगाई में भीम राव अंबेडकर कोचिंग सेंटर पर सभी बच्चो और सभी शिक्षकों को बाल विवाह ,नशा मुक्ति, बाल मजदूरी ,समाप्त करने एवम समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के लिए शपथ कराया गया। और बताया गया की यदि समाज को आगे ले जाना है तो शिक्षा सबसे जरूरी है। जब तक हम शिक्षित नहीं होगे हमारा समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा । कोचिंग सेंटर के प्रबधक विजेंद्र यादव, ने बच्चों को बाल मजदूरी से रोकने का प्रयास करना होगा तथा जो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं उन्हें जागरूक करने की जरूरत है और आई सी डी एस विभाग में सी डी पी ओ सहित आगंबाडी कव अन्य कार्यकर्ताओं के सा बाल विवाह, बाल मजदूरी,यौन उत्पीड़न, बाल तस्करी के मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने कार्यक्षेत्र में जागरूक करने तथा बाल सरक्षण कमेटी गठन कराने की बात कही इस मौके पर विजेंद्र यदवचंद्रजीत सर, अशोक यादव और प्रमोद, सुरेन्द्र यादव , सरोज रानी, सुशील, अनिता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।