अबोध से अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी को भेजा जेल

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में शनिवार की शाम एक पांच वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है , पीड़ित बच्चे के माँ तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 377 भादवि व 3(2) 4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आप व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण थाना दुद्धी पुलिस द्वारा शनिवार की रात्रि गस्त के सुरागरसी जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की जो थाना दुद्धी मुकदमा दर्ज है व अभियुक्त 24 वर्षीय बृजेश कुमार गोंड पुत्र महेन्द्र सिंह गौड निवासी ग्राम मझौली थाना दुद्धी को कादल तिराहा पर खड़ा है साधन पकड़ कर कही जाने के फिराक में है इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय हमराह मुखबिर खास को लेकर रजखड तिराहे से पहले मुखबिर खास इसारा करके हट बढ़ गया हम पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्त को पकड लिया गया| नाम पता पूछ गया तो युवक ने अपना नाम बृजेश कुमार गोंड पुत्र महेन्द्र सिंह गौड निवासी ग्राम मझौली बताया ,जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया | जिसे रविवार की दोपहर न्यायलय चालान कर दिया गया| आरोपी के खिलाफ शनिवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया था| गिरफ्तार करने वाली टीम मर थानाध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी ,
उ0नि0 आशीष सिंह पटेल,ओमप्रकाश सिंह यादव रहें|
बता दे कि शनिवार की दोपहर स्कूल से आने के तुरंत बाद हैंडपम्प पर नहाने गए बच्चें के रास्ते ब्लीडिंग होते परिजनों ने देखा तो परिजनों ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे से पूछने पर उसने आपबीती सुनाई ,जब बच्चा स्कूल से आकर हैंडपम्प पर नहाने गया था तो आरोपी ने उसे बहल�

ये भी पढ़िए