पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार, अपह्रता बरामद

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सोनभद्र और क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को पास्को एक्ट में दर्ज हुए मुकदमे से संबंधित फरार चल रहे आरोपी सागर कहार पुत्र अशोक कहार निवासी हनुमान मंदिर अंबेडकर नगर, थाना मोरवा सिंगरौली मध्य प्रदेश को म्योरपुर पुलिस ने रेणुकूट से गिरफ्तार कर लिया तथा अपह्रता को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक तेरसू यादव, कांस्टेबल शिवपूजन द्विवेदी, कांस्टेबल अनिल कुमार बस आदि शामिल है रहे।

ये भी पढ़िए