हत्या के फरार आरोपी 12 बोर बंदूक के साथ गिरफ्तार

सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना करमा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 10.11.23 को पंजीकृत मु0अ0सं0 113/2023 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित अभियुक्त पंकज कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर कुमार सिंह, निवासी ग्राम खैरपुर, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 34 वर्ष को दिनांक 10.11.23 को किरहिया पहाड़ी शिव मन्दिर खर्रा गोपालपुर सिरसिया ठकुराई से समय 15.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पंकज कुमार सिंह उपरोक्त की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आलाकतल एक नाली 12 बोर बन्दूक को 44 पहाड़ी धौरहवा जंगल लोहरतलिया ग्राम सिरसिया ठकुराई में जंगल स्थित झाड़ में से बरामद किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत लोहरतलिया के जंगल में एक व्यक्ति रामसजीवन चौहान पुत्र रामानन्द चौहान उम्र करीब 28 वर्ष निवासी खर्रा गोपालपुर, सिरसिईया ठकुरई, थाना करमा, जनपद सोनभद्र की किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उक्त घटना का अनावरण करते हुए थाना करमा पुलिस द्वारा हत्या कारित करने वाले व्यक्ति पंकज कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर कुमार सिंह निवासी ग्राम खैरपुर थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 34 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

ये भी पढ़िए