शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अवैध खनन क्षेत्र, ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने हेतु की गयी कार्यवाही

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 97 गाड़ियों का किया गया चालान

सोनभद्र : शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में जनपद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें दो स्थानों पर अवैध तरीके से खनन करते हुए पाया गया, जिसमें में0 मंगल स्टोन क्रशर प्रा0लि0 को 45 लाख 15 हजार 800 रूपये की नोटिस जारी की गयी है, इसी प्रकार से में0 वीरा कन्स्ट्रैक्शन को 32 लाख 96 हजार की नोटिस 17 जून, 2023 को जारी की गयी है। इसी प्रकार से दिनांक 17 व 18 जून, 2023 को अवैध  परिवहन पर रोक लगाने हेतु वाहनों की जाॅच की गयी, जिसमें ई0एम0एम0-11/ई-फार्म सी में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में ओवर लोड परिवहन करते हुए 71 वाहनों का चालान किया गया, बिना नम्बर प्लेट वाली 24 गाड़ियों का व बिना ई0एम0एम0-11 के 02 वाहनों का चालान किया गया। इस टीम में खनन विभाग के ज्येष्ठ खान अधिकारी, खान निरीक्षक श्री ईश्वर चन्द्र, खान निरीक्षक श्री मनोज कुमार, ए0आर0टी0 की टीम के लोग सम्मिलित रहें।

ये भी पढ़िए