अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय पुलिस ने पत्नी की लाठी से पीटकर जान लेने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बता दें कि बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव में पत्नी के ससुराल जाने से इंकार करने पर नाराज़ पति ने रात के समय अकेले में अपनी पत्नी तारामति के सिर पर लाठी से वार कर मौके से फरार हो गया। गंभीर जख्मी तारामति को सीएचसी म्योरपुर भर्ती कराया गया हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां तारामति की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतका की मां हीनकुंवर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति पर मु०अ०सं० 96/2023, धारा 498 ए,304 बी आइपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति विश्वनाथ उर्फ बबलू पुत्र शिवबरन गोड़ निवासी डूमरहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अहमद अली खान, हेड कांस्टेबल अशोक यादव आदि शामिल रहे।