अपने को अविवाहित बता डेढ़ वर्षों से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी भेजा गया जेल

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र : कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी रामबाबू पुत्र राजेन्द्र मौर्या को  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया| प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि आरोपी को रामनगर क्रॉसिंग से डेढ़ बजे उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कही भागने के फिराक में था|बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 75 /23 धारा 376 (2)(n) 504. 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में कार्रवाई प्रचलित थी|
बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासिनी
एक युवती से पिछले डेढ़ वर्षों से शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा नाजायज संबंध बनाया गया और दुष्कर्म किया गया| बाद में युवती ने जब युवक के बारे में शादी शुदा व दो बच्चे का बाप होने की जानकारी हुई तो उसने अपने को उससे दूर कर लिया और बात चीत बन्द कर दी| इधर 22 जून 23 को युवती की जब शादी हो गयी ,एक दिन कथित प्रेमी ने जब विवाहिता को फोन किया तो उसने बात करने से इनकार कर दिया जिस पर कथित प्रेमी ने पति के मोबाइल पर वीडियो व फ़ोटो भेज दिए ,जिसे देख पति सन्न रह गया और कहा सुनी के बाद पत्नी को मायका भेज दिया और पत्नी  के साथ नही रहने का फैसला किया है |
रविवार को पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी ,जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए पीड़िता के तहरीर पर आरोपी झारोखुर्द निवासी युवक रामबाबू कुशवाहा के खिलाफ 376(2)N ,आईटी एक्ट , 504 ,506 आईपीसी में मामला दर्ज कर आरोपी की धर पकड़ में जुटी हुई थी|

ये भी पढ़िए